डीडी किसान को नायाब रूप देकर प्रधानमंत्री के सपने को असल तरीके से साकार किया ,अपनी सोंच को साकार करने में धूनी है रंजन मुख़र्जी ! - चंद्रभूषण सिंह डायरेक्टर /प्रोडूसर
PM Narendra Modi ji & Ranjan Mukherjee अपनी सोंच को साकार करने में धूनी है रंजन मुख़र्जी ! बहुत कम ही लोगो होते है आप जैसे , बहुत सीधी और स्वच्छ बात और काम के प्रति हमेशा ऊर्जावान रहते है रंजन मुख़र्जी ! जो भी मिला पहले बार आप से ,आप ने अपने मृदुल स्वाभाव से सब को अपना बना लिया ! प्रसार भारती का गठन २३ नवंबर , १९९७ प्रसारण संबंधी मुद्दों पर सरकारी प्रसारण संस्थाओं को स्वायत्तता देने के मुद्दे पर संसद में काफी बहस के बाद किया गया था। संसद ने इस संबंध में १९९० में एक अधिनियम पारित किया लेकिन इसे अंततः १५ सितंबर १९९७ में लागू किया गया। प्रसार भारती के अंतर्गत वैसे तो दूरदर्शन हमारे देश का प्रमुख चैनल है , लेकिन चैनल की टीआरपी बहुत समय से अच्छी नहीं चल रही थी। इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं रंजन ...