ब्राइट मीडिया अवार्ड में निर्देशक प्रकाश और अभिनेता चंद्रभूषण सम्मानित ब्राइट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी योगेश लखानी ने ब्राइट मीडिया अवार्ड- २ का आयोजन पेनिनसुला ग्रैंड अँधेरी वेस्ट (मुंबई) में आयोजित किया. इस समारोह का आयोजन ब्राइट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के व्यवसाय के 34 साल पूर्ण होने पर किया गया. समरोह का संचालन सिद्धार्थ खनन, सौंदर्य और मनीष पॉल ने अपन अनोखे अंदाज में किया. फिल्म निर्देशक प्रकाश भरद्वाज और अभिनेता चंद्रभूषण सिंह को ब्राइट मीडिया अवार्ड- २ में गायक शान और ब्राइट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी योगेश लखानी ने ब्राइट मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया. इस अवसर पर मीका सिंह, अंकित तिवारी, टीना घाई, संचिति सकत, शबाब सबरी, नविन प्रभाकर, ज़ाकिर हुसैन,राहुल वैद्य,शारिब तोषी, सेजल शर्मा,सुनील पॉल, राजेश पराशर, संचारी बोसे परफॉरमेंस दिया और रणबीर कपूर, ह्रितिक रोशन, चंद्रभूषण सिंह, अनुपम खेर, हिमेश रेशम्मिया, शरमन जोशी, राहत काज़मी, दिलीप जोशी, तनीषा सिंह, रोज़लीन खान, पूनम पाण्डेय, पूजा मिश्रा, आकृति ककर, डॉली बिंद्रा, राजू श...